मुजफ्फरपुर, जुलाई 2 -- गायघाट, एक संवाददाता। बेनीबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार को चॉकलेट का प्रलोभन देकर सात साल के बच्चे से अप्राकृतिक यौनाचार किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। मामले को लेकर बच्चे की दीदी ने मंगलवार को थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि दो वर्षों से भतीजे को अपने पास रखकर पालन पोषण करती है। सोमवार को वह जन वितरण प्रणाली की दुकान से अनाज लेने चली गई। कुछ देर बाद वापस घर लौटी तो भतीजा आंगन में रो रहा था। पूछने पर बताया कि दुकान में चॉकलेट लेने गया था, जहां दुकानदार का पुत्र उदय दास (19) पकड़ लिया। उसके साथ जबरन अप्राकृतिक यौनाचार किया। शिकायत लेकर उसके पास गई तो आरोपित ने भतीजे को दो थप्पड़ मार दिया। जान से मारने की धमकी देने लगा। थानाध्यक्ष साकेत शार्दूल ...