मुजफ्फरपुर, जुलाई 1 -- गायघाट, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के पचगछिया गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध स्थित में मौत हो गई। मामले को लेकर महिला के पिता उमेश यादव ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। घटना सोमवार की बताया जा रहा है। उसकी पहचान पचगछिया गांव के सुनील कुमार की अंजलि कुमारी (20) के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि अंजलि का शव घर में फंदे से लटका हुआ मिला है। बताया जा रहा है कि घटना के समय घर के सदस्य बाहर गए हुए थे। पति बाहर रहकर मजदूरी करता है। अंजलि के भाई ने पुलिस को बताया कि उनके बहन की हत्या की गई है। थानाध्यक्ष उमाकांत सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...