मुजफ्फरपुर, जुलाई 29 -- गायघाट, एक संवाददाता। प्रखंड के भूसरा चौक पर दो दिन से रह रही करीब 20 वर्षीय विक्षिप्त युवती को सोमवार देर रात 65 साल के बुजुर्ग ने अपने हवस का शिकार बनाया। युवती से दुष्कर्म करते बुजुर्ग का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिला है। इसके बाद पुलिस ने आरोपित बुजुर्ग सकल पासवान को गिरफ्तार कर लिया है। वह हरियाणा में रहकर मजदूरी करता है। पिछले सप्ताह ही वह गांव लौटा है। पुलिस ने एसकेएमसीएच में युवती की मेडिकल जांच कराई है। भूसरा चौक पर एक मार्केट में किराना दुकान और सीएसपी है। सीएसपी संचालक मंगलवार सुबह जब आया तो उसने अपना काउंटर गिरा हुआ देखा। इस पर उसे शक हुआ कि रात में कोई चोर आया होगा। इस शक पर दुकानदार ने अपना सीसीटीवी फुटेज खंगाला। फुटेज देखते ही वह दंग हो गया। इसमें सकल पासवान की काली करतूत स्पष्ट दिख रही थी। इधर, दुष्क...