मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 8 -- गायघाट, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के पिरौंधा गांव के पास एनएच-27 पर मंगलवार रात करीब नौ बजे अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई। सूचना पर बेनीबाद पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है। बताया गया है कि क्षेत्र के कांटा निवासी मो. हुसैन (35) कांटा चौक पर दर्जी का काम करते थे। वे अपने पुत्र रेहान (13) के साथ बाइक से बेनीबाद जा रहे थे। इस बीच बेनीबाद व पिरौंछा के बीच एनएच पर एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी। हादसे में दोनों पिता-पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सीएचसी गायघाट पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों मे चीख पुकार मच गई। गांव में सन्नाटा पसर गया। मुखि...