पटना, नवम्बर 10 -- लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मुजफ्फरपुर के गायघाट विधानसभा क्षेत्र में शंकर पासवान की चुनावी रंजिश में हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यह घटना राजद समर्थकों की चुनावी हार की हताशा और जंगलराज को वापस लाने की मानसिकता का प्रतीक है। लोजपा (रा) अध्यक्ष ने प्रशासन से आग्रह किया है कि दोषियों की शीघ्र पहचान कर उन्हें कठोरतम सजा दी जाये। चिराग पासवान के निर्देश पर सांसद अरुण भारती, वीणा देवी, कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अंसारी, बोचहां प्रत्याशी बेबी कुमारी सहित अन्य स्थानीय नेताओं ने मुजफ्फरपुर के सखौरा पटसारा गांव पहुंच कर शंकर पासवान के परिजनों से मुलाकात की और पूरी घटना की जानकारी ली। साथ ही हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। परिजनों ने बताया कि शंकर पासवान को केवल इसलिए निशाना...