मुजफ्फरपुर, फरवरी 26 -- गायघाट,एक संवाददाता। एनएच 27 स्थित बबूरबन्नी चौक पर सोमवार की रात बारात जाने के लिए सड़क पार कर रहे युवक को कार ने रौंद दिया। इसमें धोबौली निवासी मुंशी सहनी के पुत्र रामशंकर सहनी (35) की मौके पर ही मौत हो गई। बारात में शामिल लोग उसे आनन-फानन में सीएचसी ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बारात दरभंगा जिले के मलकौली जा रही थी। तेजी से भाग रही कार को बाइक सवार करीब दस की संख्या में युवकों ने पीछा कर मैठी टोल पर पकड़ लिया। कार में सवार तीन लोगों की जमकर पिटाई कर दी। वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस के पहुंचते ही सभी युवक भाग गए। कार सवार असम से प्रयागराज जा रहे थे। परिजनों ने बताया कि पट्टीदार में शादी थी। रमाशंकर बारात जाने के लिए घर से निकला था। एनएच की दूसरी लेन पर बस खड़ी थी। वह सड़क पार कर रहा था। इ...