मुजफ्फरपुर, जून 2 -- गायघाट,एक संवाददाता। लदौर पंचायत के बलहा गोढियारी घाट पर बागमती का जलस्तर बढ़ने से चचरी पुल बह गया। इस कारण आधा दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क कट गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार की शाम बागमती के जलस्तर में अचानक चार फीट की वृद्धि हुई। पानी के तेज बहाव के कारण चचरी पुल का अधिकांश हिस्सा पानी में बह गया। पुल के बहने से सुस्ता, जांता, लक्ष्मणनगर, बदिया, लदौर, बलहा, जगनियां, बलौरनिधि के अलावा बंदरा प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों का संपर्क भंग हो गया। उक्त चचरी पुल से प्रतिदिन सैकड़ों लोग आवाजाही करते थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...