मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 28 -- गायघाट, एक संवाददाता। रामनगर चौक पर रविवार को बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय सनातन वाहिनी के तत्वाधान में विरोध-प्रदर्शन किया गया। भाजपा नेता प्रणय सिंह प्राणु के नेतृत्व में बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मो. युनूस का पुतला दहन किया गया। अंतरराष्ट्रीय सनातन वाहिनी के प्रमुख आचार्य चंद्रकिशोर पराशर ने कहा कि बांग्लादेश में मौजूदा हालात चिंताजनक है। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ से मांग की है कि अविलंब बांग्लादेश में शांति सेना भेजें, ताकि वहां स्थिरता और सुरक्षा बहाल हो सके। साथ ही केंद्र सरकार से बांग्लादेश के साथ राजनीतिक, व्यापारिक समेत सभी प्रकार के संबंध तत्काल समाप्त करने की मांग की। कार्यक्रम में भाजपा के गायघाट पश्चिमी मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, राजा गुप्ता, मनोज मतलब...