मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 14 -- गायघाट, एक संवाददाता। अवैध रूप से मिट्टी खनन कर भाग रहे ट्रैक्टर को पकड़ने के दौरान पुलिस व खनन माफियाओं के बीच हाथापाई हो गई। बेनीबाद थाना के रमौली चौक पर शनिवार को हुई इस घटना में दो पुलिसकर्मी समेत कुल चार लोग चोटिल हो गए। मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है। बताया गया है कि बलौरनिधि में अवैध मिट्टी खनन की सूचना खनन निरीक्षक को मिली थी। खनन निरीक्षक के निर्देश पर पुलिस टीम छापेमारी के लिए बलौरनिधि पहुंची, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही माफिया ट्रैक्टर और जेसीबी लेकर मौके से फरार हो गए। इस दौरान मिट्टी लदे एक ट्रैक्टर को पुलिस ने रमौली चौक के पास पकड़ लिया। ट्रैक्टर पकड़े जाने के बाद पीछे से आए कुछ लोगों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की व हाथापाई शुरू कर दी। इस बीच ट्रैक्टर चालक मिट्टी को पास के ए...