मुजफ्फरपुर, अप्रैल 28 -- गायघाट, एक संवाददाता। एनएच 27 स्थित गायघाट चौक के पास रविवार दोपहर बकेया नदी किनारे पीयर थाने के गोविंदपुर छपरा निवासी राजदीप उर्फ मुन्ना (21) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने उसे घर से बुलाकर वारदात को अंजाम दिया है। मुन्ना की गर्दन पर कई बार चाकू से हमला किया गया है। अधिक रक्तस्राव के कारण उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उसका मोबाइल भी गायब है। युवक के पिता सुरेंद्र साह की दस साल पहले ही मौत हो चुकी है। मां व तीन बहनों के साथ गायघाट स्थित ननिहाल में काफी समय से रहता था। मुन्ना स्नातक फाइनल ईयर का छात्र था। मां गायघाट पुराने चौक पर चाय-नाश्ते की दुकान करती है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। घटनास्थल पर पहुंची एफएसएल की टीम ने नमूने एकत्रित...