मुजफ्फरपुर, सितम्बर 23 -- गायघाट, एक संवाददाता। प्रखंड में एनएच 27 स्थित सियारी नदी पुल के पास मंगलवार की सुबह एक कंटेनर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में कंटेनर का चालक व खलासी बाल-बाल बच गए। उन्हें हल्की चोटें आई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कंटेनर पुल का रेलिंग तोड़ते हुए किनारे में पलट गया। संयोगवश वाहन पुल के किनारे रुका गया और महज तीन फीट की दूरी से नदी में गिरने से बच गया। दुर्घटनाग्रस्त कंटेनर दिल्ली से पार्सल का सामान लेकर गुवाहाटी जा रहा था। वाहन चालक चंदन कुमार सिंह उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले व खलासी महेश कुमार यूपी के कानपुर का है। महेश ने बताया कि एनएच पर बने गड्ढे से बचने के प्रयास में कंटेनर अनियंत्रित होकर पलट गया। गायघाट थानाध्यक्ष सरून कुमार मंडल ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कंटेनर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। म...