मुजफ्फरपुर, नवम्बर 26 -- गायघाट, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के जांता में मंगलवार की रात आग लगने से निरंजन देवी का घर जलकर राख हो गया। घटना के दौरान महिला घर में थी। ग्रामीणों की मदद से उसे बाहर निकाला गया। आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंचे अग्निशामक दल ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। आग से करीब तीन लाख रुपये की संपत्ति जलने का अनुमान है। निरंजन देवी स्कूल में रसोइया का काम करती है। इधर, सीओ शिवांगी पाठक ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। जांच के बाद पीड़ित परिवार को सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...