सासाराम, सितम्बर 29 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। धौडांड़ थाना क्षेत्र के गायघाट पहाड़ी पर मानव नर कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। मवेशी चराने गए चरवाहे ने मानव के नर कंकाल होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नर कंकाल बरामद की है। वहीं मानव नर कंकाल को सदर अस्पताल भेजा गया, जहां से पोस्टमार्टम के लिए पटना भेजा गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, कंकाल के आस-पास ही कहीं हाथ तो कहीं पैर फेंके हुए थे। सूचना पर पहुंच कर नर कंकाल को समेट कर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजा गया। बताया कि नर कंकाल का पोस्टमार्टम सासाराम में संभव नहीं है। इसलिए उसे पटना भेजा जा रहा है। साथ ही तमाम तरह से मामले की जांच की जाएगी। अब सवाल उठता है कि आखिर यह किसका नर कंकाल है? यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल धौड़ांड़ पुलिस मामले क...