मोतिहारी, फरवरी 24 -- हरसिद्धि,निसं। मानिकपुर से पकड़े गए अपराधियों का गैंग गायघाट चौक स्थित एयरटेल पेमेंट बैंक को लूटने की योजना बनाई थी। बैंक लूटने के पहले पुलिस ने दो अपराधियों को पकड़ कर अपराधिक वारदात को होने से रोक लिया है। यह खुलासा लोडेड देशी कट्टा के साथ मानिकपुर से पकड़े गए अपराधी विशाल कुमार व वीरेंद्र कुमार के मोबाइल से हुआ है। पुलिस ने जब दोनों अपराधियों से पूछताछ की तो स्वीकार किया कि उनका गैंग पश्चिम चंपारण के मझौलिया के अलावे अपने क्षेत्र के दनही मखुआ पुल के समीप एक निजी फाइनेंसकर्मी से 10 फरवरी को 47,500 रुपया लूटने का काम किया है। उसके अलावा वे सब मुरारपुर ब्रह्मस्थान से बड़हरवा जाने वालीं पथ में 6 जनवरी को भी एक कंपनी के कलेक्शन एजेंट से करीब 81 हजार रुपये लूटने का काम किया था। अपराधियों ने खुलासा किया है कि उस सब के गैंग म...