मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 9 -- मुजफ्फरपुर। लोजपा नेत्री कोमल सिंह ने गायघाट की 14 व कटरा की चार पंचायतों को बाढ़ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा है। इसमें गायघाट की जारंग पश्चिमी, जारंग पूर्वी, केवटसा, जमालपुर कोदई, कमरथू, शिवदाहां, कांटा पिरौंछा उत्तरी, कांटा पिरौंछा दक्षिणी, लदौर, बलौर निधि, लोमा, सुस्ता, बरूआरी एवं लक्ष्मणनगर, कटरा प्रखंड की सोनपुर, कटरा, धनौर व शिवदासपुर पंचायत शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...