मुजफ्फरपुर, नवम्बर 26 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। गायघाट के मैठी में जिले का पांचवा ग्रिड उपकेंद्र (जीएसएस) बना रहा है। निर्माण शुरू हो चुका है। वर्ष 2027 तक यह ग्रिड उप केंद्र बनकर तैयार हो जाएगा। विद्युत कार्यपालक अभियंता पूर्वी श्रवण ठाकुर ने बताया कि गायघाट, बंदरा, बोचहां, औराई, कटरा की बड़ी आबादी को इससे फायदा मिलेगा। उन्होंने बताया कि अभी एसकेएमसीएच, भिखनपुरा, मोतीपुर व कफेन में ग्रिड उपकेंद्र है। 132/33 केवी नये जीएसएस से कई नये पावर सब स्टेशन जुड़ेंगे और नये फीडर निकलेंगे। बताया कि विस चुनाव से पहले अक्टूबर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका शिलान्यास किया था। इसके निर्माण पर 134 करोड़ 42 लाख रुपये की लागत आएगी। अधिकारी ने बताया कि गायघाट सहित आसपास के पांच प्रखंडों में बिजली की गुणवत्ता और आपूर्ति में सुधार करना, साथ ही भविष्...