मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। गायघाट कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कैम्पस में बाढ़ का पानी घुस गया है। अगले आदेश तक छात्रावास को बंद करने का आदेश दिया गया है। डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान ने विद्यालय की वार्डेन को इसका आदेश दिया है। डीईओ कुमार अरविन्द सिन्हा ने कहा कि कैम्पस में पानी घुसने के कारण बच्चियों को वहां रहने में कठिनाई हो रही है। बच्चियों की सुरक्षा को देखते हुए अगले आदेश तक विद्यालय को बंद कर दिया गया है। वार्डेन को निर्देश दिया गया है कि सभी बच्चियों को उनके अभिभावकों के साथ अपनी निगरानी में घर पहुंचवाएं। बच्चियां सुरक्षित घर पहुंच गई हैं, इसकी रिपोर्ट कार्यालय को दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...