मुजफ्फरपुर, नवम्बर 15 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता जिले के उत्तरी भाग में हॉट सीट बने गायघाट की त्रिकोणीय जंग में जदयू प्रत्याशी 30 वर्षीय कोमल सिंह ने बाजी मार ली। इसके पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लहर और जातीय ध्रुवीकरण का खासा असर रहा। माता वीणा देवी (वैशाली सांसद) और पिता दिनेश प्रसाद सिंह (एमएलसी) के राजनीतिक रसूख का भी फायदा मिला। बाढ़, सड़क, सिंचाई और पलायन के चुनावी मुद्दों के बीच त्रिकोणात्मक लड़ाई ने जीत की राह आसान कर दी। दरअसल, गायघाट में कुल आठ प्रत्याशियों ने दावेदारी की थी। मुख्य मुकाबले में जदयू की कोमल सिंह, राजद से निरंजन राय (निवर्तमान विधायक) और जनसुराज पार्टी के अशोक कुमार सिंह रहे। कोमल ने 1.08 लाख से अधिक वोट हासिल करके राजद के निरंजन राय (84,687) को 23,417 वोटों मतों से हराया। जन सुर...