मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 3 -- गायघाट,एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय पर बाढ़ सहायता राशि सहित चार सूत्री मांगों को लेकर आमरण अनशन बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। पंसस रीना देवी के साथ जांता पंचायत के मुखिया संजय तिवारी भी अनशन पर बैठ गए। दो माह पहले भी मुखिया ने विभिन्न मांगों को लेकर अनशन किया था। मुखिया संजय तिवारी व कांटा पिरौंछा दक्षिणी की पंसस रीना देवी ने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होगी अनशन जारी रहेगा। अनशन के दूसरे दिन कोई प्रशासनिक पदाधिकारी आंदोलनकारी का सुध लेने नहीं पहुंचे, जिससे अनशनकारियों में आक्रोश है। हालांकि, सीएचसी के डॉक्टर ने अनशनकारियों की जांच की है। ये मांगें हैं शामिल : चार सूत्री मांगों में बाढ़ पीड़ितों की सहायता राशि, किसानों को फसल क्षति का मुआवजा, कांटा व जांता के स्वास्थ्य उपकेंद्र में डॉक्टर, नर्स व दवा की व्य...