मुजफ्फरपुर, सितम्बर 8 -- गायघाट, एक संवाददाता। बेरुआ स्थित बिहार ग्रामीण बैंक लूट में शामिल चिरैला निवासी नर्मदेश्वर सिंह के पुत्र प्रिंस कुमार (28) को रविवार की रात पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से हथियार, दो गोली, लूट के 26 हजार रुपये बरामद हुए हैं। प्रभारी थानेदार श्रीकांत चौरसिया ने बताया कि रविवार को सूचना मिली कि बेरुआ गांव स्थित बैंक लूट में शामिल प्रिंस अहियापुर थाना क्षेत्र में छुपा हुआ है। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पांच साथियों के नाम का खुलासा किया है। उसकी पहचान कर ली गई है। सभी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। प्रिंस को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गौरतलब है कि सात जुलाई को तीन बाइक से पहुंचे हथियार से लैस छह बदमाशों ने बेरुआ बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा से दस लाख 59 ह...