मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 6 -- गायघाट,एक संवाददाता। मैठी टोल प्लाजा के पास सोमवार अहले सुबह बदमाशों ने दुकानदार बहादुरपुर निवासी अनिल राय के 25 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार पर चाकू से हमला कर दिया। सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। वहीं, स्थानीय लोगों की मदद से युवक को एसकेएमसीएच पहुंचवाया। हालांकि, परिजनों ने युवक को शहर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि कुंदन टोल प्लाजा के पास यूरिया नोजल और चाय-नाश्ते की दुकान चलाता है। वह दुकान में सोया था, तभी बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे और दुकान में घुसकर चाकू से वार कर दिया। पड़ोसी दुकानदार अमरनाथ राय ने पुलिस को बताया कि देर रात दुकान के पास अक्सर संदिग्ध लोगों का जमावड़ा लगा रहता है। थानेदार सरुण कुमार मंडल ने बताया कि आसपास लगे सीसी...