मुजफ्फरपुर, फरवरी 23 -- गायघाट,एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के बखरी चौक पर ग्रामीणों ने साइबर फ्रॉड मो. ताज को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। वह पीयर थाना क्षेत्र के सिमरा का रहनेवाला है। दुकानदार चंदन कुमार ने पुलिस को बताया कि मो. ताज दुकान में लेनदेन के लिए लगाए गए क्यूआर कोड का फोटो किसी को भेजकर 51 हजार रुपए मंगवा लिया। उसके बाद उसने कहा कि आपके खाते में 51 हजार रुपए आया है, जिसमें से एक हजार रुपए ले लीजिए और 50 हजार रुपए नकद दे दीजिए। उससे आधार मांगा तो आनाकानी करने लगा, फिर तीस हजार रुपए कमीशन ले लेने के लिए कहा। इसके बाद शंका होने पर स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे पकड़ लिया गया। चंदन ने बताया कि करीब छह महीना पहले पांच हजार रुपए देने का लालच देकर कहीं से 70 हजार रुपए क्यूआर स्कैनर के माध्यम से मंगवाया था, जिसके बाद बैंक द्वारा चंदन क...