मुजफ्फरपुर, नवम्बर 29 -- गायघाट,एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के बाघाखाल में शनिवार को अतिक्रमण हटाने के विरोध में सड़क जाम कर दिया। गुस्साए लोगों ने करीब तीन घंटे तक यातायात ठप रखा। जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत करा दिया। ग्रामीण प्रेम चौधरी व चंदेश्वर साह ने बताया कि मई में अंचल कार्यालय द्वारा 13 लोगों को नोटिस भेजा गया था। शुक्रवार को जेसीबी व पुलिस बल के साथ पहुंचे राजस्व पदाधिकारी ने छह लोगों के घर को तोड़ दिया। सड़क किनारे लगे बेल व नीम के हरे पेड़ को भी उखाड़ दिया। ग्रामीणों ने बताया कि रामनाथ चौधरी, प्रवीण चौधरी, दीपक चौधरी, श्याम चौधरी के दो मंजिला मकान को गिरा दिया। प्रेम चौधरी ने बताया कि सितंबर में सीओ को आवेदन देकर अतिक्रमण नोटिस रद करने की मांग की गई थी। वहीं, सीओ शिवांगी पाठक ने बताया कि लोक शिकायत निवा...