प्रयागराज, फरवरी 17 -- महाकुम्भ नगर, संवाददाता। बॉलीवुड के प्रख्यात गायक नितिन मुकेश महाकुम्भ में 50 करोड़ लोगों के डुबकी लगाने पर आश्चर्य चकित हो गए है। वे महाकुम्भ में गंगा पंडाल में संस्कृति विभाग की ओर से विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुति देने के लिए प्रयागराज पहुंचे तो संगम में आस्था की डुबकी लगाई। साथ ही नाव से संगम का भ्रमण कर गायक ने गंगा पूजन भी किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने महाकुम्भ प्रवास का वीडियो शेयर करके ऐसी भीड़ को सनातन की आस्था की बताया। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ की यात्रा में शामिल होना गर्व की बात है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...