नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को गायक कुमार सानू की याचिका पर बुधवार को आगे सुनवाई करने की तारीख तय की है। सानू ने याचिका में अपने नाम, आवाज, गायन शैली और तकनीक, चित्र, हस्ताक्षर और प्रचार अधिकारों की सुरक्षा की मांग की है। न्यायमूर्ति मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा की पीठ ने सानू के वकील से कुछ स्पष्टीकरण मांगे और मामला अगली सुनवाई के लिए 15 अक्टूबर के लिए सूचीबद्ध किया। सानू के वकील ने कथित आपत्तिजनक यूआरएल की एक सूची रिकॉर्ड पर रखी है। फेसबुक और इंस्टाग्राम के मालिक मेटा प्लेटफॉर्म्स के वकील ने कहा कि वे यूआरएल की समीक्षा कर यह तय करेंगे कि किन्हें हटाया जाएगा। याचिका में आरोप है कि तीसरे पक्ष द्वारा गायक का नाम, आवाज, समानता और व्यक्तित्व का अनधिकृत या बिना लाइसेंस उपयोग किया जा रहा है,...