मुजफ्फरपुर, फरवरी 23 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बॉलीवुड के जाने-माने पार्श्व गायक उदित नारायण के विरुद्ध राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग व बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग में याचिका दाखिल की गई है। अधिवक्ता एसके झा ने मानवाधिकार आयोग में शिकायत दी है। इसमें उनकी पहली पत्नी को हक व अधिकार दिलाने की मांग की गई है। अधिवक्ता ने आयोग को शिकायत में बताया है कि उदित नारायण झा की पहली शादी बिहार में रंजना नारायण झा से हुई थी। उन दिनों उनका इतना बड़ा क्रेज नहीं था। जब वे बिहार छोड़कर मुंबई चले गए तो वहां पर नेपाल की सिंगर दीपा गहतराज से शादी कर ली। उदित नारायण की पहली शादी वर्ष 1984 में रंजना नारायण झा से हुई थी। उदित नारायण की पहली पत्नी रंजना नारायण झा अपने पति के साथ रहना चाहती है तथा उम्र व स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए रंजना नारायण झा का पति के...