रांची, सितम्बर 21 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। किशोर कुमार फैंस क्लब की ओर से लालपुर के एक होटल में स्थापना दिवस समारोह हुआ। पार्श्व गायक किशोर कुमार के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करने के साथ समारोह आरंभ हुआ। इसमें संगठन से जुड़े कई सदस्य गायकों फाल्गुनी भट्टाचार्या, सौरभ रॉय, शिवालिक मित्रा, गौतम टंडन, यूसुफ अली, विजय सरकार, सुजीत सरकार, प्रदीप कुमार, भास्कर रॉय व अन्य ने कई सदाबहार फिल्मी गीत, नग्में प्रस्तुत कर उपस्थित संगीत प्रेमियों व श्रोताओं को घंटों तक झुमाया। दीप प्रज्वलन एवं स्वागत के पश्चात संस्था के संस्थापक अध्यक्ष सोमेन मुखर्जी ने बताया कि उनकी संस्था संगीत के क्षेत्र में सालों भर कई कार्यक्रम करती रहती है, पर स्थापना दिवस प्रत्येक वर्ष संस्था के सदस्यों के लिए विशेष रूप से मनाया जाता है। इसके बाद संस्था के गौरवपूर्ण 19 वर्ष प...