कटिहार, फरवरी 18 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि विगत एक सप्ताह से शहर के वार्ड संख्या 27 एवं 28 स्थित गामी टोला में नाला जाम रहने के कारण सड़क पर गंदा पानी बह रहा है। जिसके कारण करीब एक दर्जन से अधिक लोग जिनका आवास आसपास में है। उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उधर मुहल्ले के विमल साह, सिद्धार्थ गुप्ता, सत्यनारायणगुप्ता, काली साधन चक्रवर्ती ने बताया कि नाले से गंदा पानी निकलने के कारण जहां बदबू से लोग परेशान है। वहीं आने-जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मुहल्लेवासियों ने नगर निगम प्रशासन से अपील की है कि बिन बारिश होने वाले जलजमाव से वार्ड वासियों को निजात दिलाए। नाले का पानी सड़क पर होने की वजह से आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...