संतकबीरनगर, दिसम्बर 1 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के छितही में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन छह में तीन मैच खेला गया। दो मैच में गामा स्पोर्टिंग मानपुर की टीम ने जीत कर मैदान में अधिक रन बनाने का इतिहास रच दिया। टीम के सलामी बल्लेबाज जोड़ी रिंकू यादव और नोमान शेख ने छक्के की हैट्रिक लगाकर बड़ा स्कोर खड़ा करने में योगदान दिया। जौनपुर जिले की टीम को करारी शिकस्त खानी पड़ी। पहले मैच में गामा मानपुर टीम ने पहले बैटिंग करते हुए कुड़वा की टीम को 134 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में उतरी कुड़वा टीम 99 रन में सिमट कर 36 रन से हार गई। दूसरा मैच कुड़वा और जौनपुर के बीच खेला गया। जिसमें जौनपुर की टीम ने कुड़वा को आठ विकेट से हराया। तीसरा मैच सबसे रोमाचंक रहा। इस मैच को देखने के लिए मैदान के चौतरफा खेल प्रेमियों की भीड़ लग गई। टास जीतकर गाम...