रुद्रपुर, अगस्त 14 -- रुद्रपुर, संवाददाता। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर नगर निगम सभागार में बंगाली समाज की ओर से कार्यक्रम किया गया। विभाजन के दौरान बलिदान देने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी गई और उस त्रासदी को झेलने वाले बंगाली समाज के वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि मेयर विकास शर्मा ने काशीपुर रोड गाबा चौक पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा लगाने की घोषणा की। मेयर ने कहा कि सीएम धामी ने रुद्रपुर में बंग भवन स्थापना की घोषणा की थी, जिसके लिए नगर निगम ने स्थान चिह्नित कर लिया है। मेयर ने कहा कि ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में नेताजी सुभाष पार्क को नगर निगम जल्द ही रजत जयंती पार्क के रूप में विकसित करने जा रहा है। इसके लिए 1.60 करोड़ का बजट शासन से मंजूर हो गया है। इसके अलावा बंगाली बाहुल्य क्षेत्रों में विकास के ...