नई दिल्ली, जून 21 -- बदनाम गैंग्सटर दाऊद इब्राहिम की परछाई उनके भाई-बहनों पर हावी होती रही है। नूरा कासकर के साथ भी ऐसा ही हुआ था। नूरा जिसे लिखने का शौक था उसे अपने भाई की परछाई का सामना करना पड़ा था। नूरा को दो अलग-अलग दुनिया से जुड़े रहने की वजह से जाना गया। कम लोग जानते हैं कि नूरा ने सलमान खान और ऋषि कपूर जैसे सुपरस्टार्स की फिल्मों के लिए गाने लिखे थे। नूरा ने कुमार सानू का और अल्का याग्निक का गाना गाना 'चूम लूं होंठ तेरे दिल की यही ख्वाहिश है' लिखा था।नूरा को था गानों और शायरी का शौक इसके अलावा उन्होंने एसपी सुब्रमण्यम और लता मंगेशकर का गाया गाना 'तुमसे जो देखते ही' लिखा था। एक पत्रकार ने एक यूट्यूब चैनल के साथ बातचीत में बताया, "नूरा एक शायर मिजाज आदमी था। दाऊद के लिए परिवार पहले आता था। अगर उसने कभी नूरा और इकबाल में फर्क किया हो...