बुलंदशहर, मई 27 -- नगर क्षेत्र में एक भजन संध्या में शामिल होने पहुंचे प्रसिद्ध भजन सम्राट लखवीर सिंह लक्खा का कहना है कि गाने ऐसे हो, जिसके शब्दों से किसी को ठेस न पहुंचे। वह हमेशा साम्प्रदायिक और हिंसक गानों से दूर रहते हैं और हर गाने को गाने से पहले उसके एक-एक शब्द पर ध्यान देते हैं। गौरतलब है कि भजन सम्राट लखवीर सिंह लक्खा के बिना भजन गायिकी को अधूरा ही कहा जाएगा। नवरात्र के दिनों में लखवीर सिंह लक्खा के पंजाबी लहजे में गाए हुए माता रानी के भजन घर-घर में गूंजते हुए नजर आते हैं। सोमवार को लखवीर सिंह लक्खा बुलंदशहर में काली मंदिर श्मशान घाट पर भजन संध्या में शामिल होने के लिए पहुंचे। भजन संध्या से पहले डीएम रोड स्थित राजदरबार होटल में बातचीत में लखवीर सिंह लक्खा ने बताया कि उनके परिवार में शुरू से ही धार्मिक माहौल था और उनके माता-पिता क...