मैनपुरी, अप्रैल 25 -- गाना बजाने को लेकर हुए विवाद में दबंग पिता पुत्र ने युवक और उसके माता-पिता के साथ मारपीट की। गाली गलौज की गई और मारने की धमकी दी गई। घटना की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी फरार हो गए हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बागवान निवासी अभिषेक गोस्वामी पुत्र धारा सिंह गोस्वामी ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि 24 अप्रैल को दोपहर में उसके घर पर गाने बज रहे थे। तभी उसका पड़ोसी शिवम गोस्वामी पुत्र छोटेलाल गोस्वामी आया और गली में गाली गलौज करने लगा। जब उसने गाली देने से रोका तो आरोपी ने उसके थप्पड़ मार दिया। बचाने आए उसके पिता के साथ भी मारपीट की गई। उस समय मामला शांत हो गया। शाम को वह अपनी बहन के घर बाइक से जा रहा था। तभी छोटेलाल वहां आया और उसके डंड...