गोरखपुर, जून 4 -- पीपीगंज। थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 श्याम नगर लमोहिया गांव में किशमाती पत्नी शिवशंकर चौहान के घर गोद लिए बेटी का सोमवार को मुंडन संस्कार था। इसी बीच डीजे पर गाना बजाने को लेकर पट्टीदारों ने मारपीट शुरू कर दी, जिसको लेकर किशमाती देवी की तहरीर पर तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पीपीगंज पुलिस ने कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र के नगर पंचायत पीपीगंज के वार्ड नंबर 13 श्याम नगर के लमोहिया गांव निवासी किशमाती देवी ने पीपीगंज पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उन्होंने एक बच्ची को गोद ले कर सोमवार को मुंडन संस्कार का कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें गाना बज रहा था जो पट्टीदारों को नागवार लगा और वह आकर मारपीट शुरू कर दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...