अंबेडकर नगर, मई 31 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जैतपुर थाना क्षेत्र के सरैया गांव में बारात में डीजे पर गाना बजाने के विवाद में मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हालांकि वीडियो की पुष्टि हिंदुस्तान नहीं कर रहा है। घटना 27 मई की है। जब द्वारपूजा के दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने डीजे पर चढ़कर गाना बदलने की मांग की। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आजमगढ़ जनपद के पवई थाना क्षेत्र के बेलवाई गांव निवासी डीएस बौद्ध की शिकायत के अनुसार पवन शर्मा, मोनू राजभर, शिवम शर्मा, विकास शर्मा और नरसिंह शर्मा समेत कुछ लोगों ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज की। जब बारातियों ने उनकी मांग नहीं मानी तो आरोपियों ने लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया। इस हमले में दो लोग घायल हुए। बेलवाई निवासी अवनीश कुमार और सोनगांव के ...