नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- बॉलीवुड के बिग बी, यानि महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने करियर के दौरान कई ऐसी चीजें की हैं, जो भारतीय सिनेमा जगत को एक अलग ही पायदान पर ले गईं। अमिताभ बच्चन ने अपने किरदारों में अनूठे प्रयोग किए हैं और ऐसा ही एक एक्सपेरिमेंट उन्होंने फिल्म लावारिस के दौरान किया था। लेकिन अमिताभ का यह प्रयोग उनकी पत्नी जया बच्चन को जरा भी रास नहीं आया और नतीजा यह हुआ कि वह उनसे बहुत नाराज हो गईं। लेकिन वक्त के साथ यह गाना कल्ट हिट हो गया और कई बड़े इवेंट में बजाया जाता था।अमिताभ को सूझा था यह एक्सपेरिमेंट दरअसल फिल्म 'लावारिस' में एक गाना है 'मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है'। इस फिल्म और इस गाने से जुड़ा एक किस्सा अमिताभ बच्चन ने खुद अपने एक इंटरव्यू में सुनाया था। अमिताभ बच्चन ने बताया कि जब उन्हें इस गाने के बारे में पता चला तो उन...