रुडकी, फरवरी 18 -- लंढौरा किसान सेवा सहकारी समिति के चुनाव में मंगलवार को 17 लोगों ने नाम वापस ले लिए है। वहीं गाधारोणा में चार में से तीन नाम वापस हो जाने से करिश्मा निर्विरोध डायरेक्टर चुन ली गई है। लंढौरा किसान सेवा सहकारी समिति के 11 डायरेक्टरों का चुनाव होना है। इसके लिए 43 लोगों ने नामांकन किया था। इनमें से 17 लोगों ने नाम वापस ले लिए है। लंढौरा में तीन डायरेक्टर चुने जाने है। यहां पर छह लोगों ने नामांकन किया है। वही गाधारोणा में चार में से तीन नाम वापस लिए जाने से करिश्मा को निर्विरोध चुन लिया गया है। थिथौला में तीन में एक नाम वापस होने से दो लोगों के बीच चुनाव की लड़ाई रह गई है। ऐसे ही गोपालपुर में चार में से दो नाम वापस होने से दो लोग चुनाव के मैदान में रह गए हैं। बुक्कनपुर में छह में से दो नाम वापस होने से चार लोग चुनाव लड़ रहे है...