पटना, जुलाई 11 -- जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि गाद के कारण बिहार की नदियां मरणासन्न स्थिति में आ गई हैं। इन्हें जीवंत रखने के लिए इनके पेट से गाद हटाना आवश्यक है। साथ ही इससे बिहार में हर साल आने वाली बाढ़ से भी राहत मिलेगी। शुक्रवार को विभाग के सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में मंत्री ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में रांची में गुरुवार को हुई पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में राष्ट्रीय स्तर पर व्यापक गाद प्रबंधन नीति बनाने पर सहमति मिली है। बिहार वर्ष 2012-13 से ही राष्ट्रीय गाद प्रबंधन नीति बनाने की मांग कर रहा है। पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में सहमति मिलने के बाद गाद प्रबंधन नीति बनने का रास्ता साफ हो गया है। गाद हटाए बिना बाढ़ की समस्या का समाधान नहीं हो सकता है। गंगा नदी में कोसी, कमला, बा...