भभुआ, मई 9 -- जंगली जानवरों को पानी पीने व वन सुरक्षित क्षेत्र को हराभरा बनाए रखने के लिए वन विभाग ने कराया है चेकडैम का निर्माण अमरपुर, बुच्चा व तुतुआइन चेकडैम के भरे रहने से खेतों की होती है सिंचाई चेकडैम के पानी पर प्रखंड के कई गांवों के किसान सिंचाई के लिए हैं निर्भर 12 सौ हेक्टेयर भूमि होती है सिंचित (पड़ताल/पेज चार की बॉटम खबर) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के चेकडैम की जल संचय क्षमता कम होती जा रही है। इससे परेशानी बढ़ सकती है। तापमान बढ़ने के कारण अमरपुर, बुच्चा व तुतुआइन चेकडैम में पानी कम हो गया है। इस कारण फिलहाल इससे पानी का बहाव भी नहीं हो रहा है। वन विभाग ने इन चेकडैम का निर्माण जंगली जानवरों को पानी पीने व सुरक्षित वन क्षेत्र को हराभरा बनाए रखने के उद्देश्य से किया है। चेकडैम में पानी भरे रहने से दूर तक जाता है, जिससे किसान अ...