गिरडीह, मार्च 3 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी के राम-जानकी चिंतामणि मंदिर गादीधाम एवं हनुमान मंदिर प्रांगण सिकरुडीह में रविवार को 251 महिलाओं एवं युवतियों ने कलश यात्रा निकालकर नौ दिवसीय राम चरित मानस नवाह परायण महायज्ञ का शुभारंभ किया। गादीधाम ठाकुरबाड़ी के महंत शालिग्राम दास व पुजारी मदनमोहन दास के नेतृत्व में रविवार को हरे राम नाम का अखंड संकीर्तन व रामचरित मानस पाठ का नवाह परायण पाठ के साथ ही महायज्ञ के 61वां महाधिवेशन शुरू किया गया। इधर, सिकरुडीह स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में महायज्ञ के यज्ञाचार्य जागेश्वर पांडेय के नेतृत्व में महिलाओं व युवतियों ने मंदिर परिसर से कलश यात्रा का आयोजन किया। कलश लेकर सिकरुडीह व घोरंजी बाजार का भ्रमण करते हुए गोहारी नदी तक गई। नदी में विधिवत पूजा अर्चना के बाद कलशों में जल भरकर यज्ञ स्थल लाया गया। बताया ग...