मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 16 -- गांव गादला में धर्मकांटे के औचक निरीक्षण के बाद विधिक माप विज्ञान की वरिष्ठ निरीक्षक ने बिना बांट, लाइसेंस व जरूरी कागजात के अवैध रूप संचालन होता पाये जाने पर सील कर दिया। विधिक माप विज्ञान खतौली की वरिष्ठ निरीक्षक कल्पना तोमर मंगलवार को भोपा थाना क्षेत्र के गांव गादला स्थित धर्मकांटे पर पहुंची और निरीक्षण के दौरान धर्मकांटे का संचालन बिना बांट, लाइसेंस व जरूरी कागजात के अवैध रूप से होता पाया गया। जिस पर तत्काल कानूनी कार्रवाई करते हुए धर्मकांटे को सील कर दिया। जिससे गांव में हडकंप मच गया और कई संचालक धर्मकांटे को बंद करके भाग गए। उन्होंने धर्मकांटा संचालकों को चेतावनी दी कि घटतौली या धोखाधड़ी पाए जाने पर कार्रवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...