मिर्जापुर, अगस्त 24 -- अहरौरा, हिन्दुस्तान संवाद l क्षेत्र में लगातार बरसात होने के कारण अहरौरा बांध के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है l शनिवार शाम को सात बजे से ही अहरौरा बांध 21 गेट 12 इंच उपर उठा कर पानी बहाया जा रहा है l अचानक पानी छोड़े जाने से बांध के निचले इलाके जमालपुर क्षेत्र में तबाही की स्थिति पैदा हो गई है l वर्तमान में बांध से 5432 क्यूसेक पानी प्रति सेकेंड डिस्चार्ज किया जा रहा है। बांध के अवर अभियंता ओम प्रकाश राव ने बताया कि 21 फाटक शनिवार की शाम से ही खोल कर गड़ई नदी में बहाया जा रहा है । जिससे जमालपुर ब्लॉक के दो दर्जन से अधिक गांवों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। कई रास्ते, फसल बाढ़ के चलते डूब गए हैं l लोगों के गांव से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...