हरिद्वार, जुलाई 2 -- हरिद्वार, संवाददाता। गाढ़ोवाली में बुधवार को आलिम के साथ कई लोगों ने सुराज सेवा दल की सदस्यता ली। इस मौके पर आलिम को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। कार्यकर्ताओं ने संगठन के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि सुराज सेवा दल आम जनता की आवाज को मंच देने और समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए संकल्पित है। साथ ही यह संगठन सामाजिक समरसता, शिक्षा, स्वास्थ्य और युवाओं के हितों को प्राथमिकता देता है। आलिम ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया। कहा कि वह संगठन की नीतियों को पूरी निष्ठा के साथ आगे बढ़ाएंगे और अल्पसंख्यक वर्ग की समस्याओं को मजबूती से उठाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...