लखनऊ, जून 12 -- लालकुआं से आए लोगों को जनसुनवाई में बड़ी राहत मिली। कमिश्नर एवं एलडीए अध्यक्ष रोशन जैकब को अपनी परेशानी बताते हुए मो. सईद की आंखें छलक गईं। बोले, गाढ़ी कमाई से बनाए मकान को ध्वस्त होते नहीं देख सकते। मानचित्र स्वीकृत कराना चाहते हैं, प्रॉपर्टी डीलर अड़ंगा लगा रहा है। इस पर कमिश्नर ने संबंधित अधिकारियों को लेआउट स्वीकृत कराने में मदद करने का निर्देश दिया। कमिश्नर ने एलडीए से संबंधित शिकायतों के निस्तारण के लिए विशेष रूप से गुरुवार को प्राधिकरण भवन के भूतल स्थित हॉल में जनसुनवाई की। लालकुआं निवासी मोहम्मद सईद खान और उनके साथ आए लोगों ने बताया कि वर्ष 2005 में काकोरी के मौदा में भूखंड खरीदा था। यह भूखंड उन लोगों ने प्रॉपर्टी डीलर नदीम अहमद से खरीदा था। कुछ लोगों ने सुरक्षा के लिहाज से भूखण्ड पर बाउन्ड्री बनवा ली थी। कुछ लोग म...