सीतामढ़ी, फरवरी 22 -- रून्नीसैदपुर। गाढ़ा पुलिस ने वाहन जांच के दौरान हथियार के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाश के पास से एक लोडेड देसी पिस्टल व बाइक बरामद किया गया है। बदमाशों की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के राजखंड निवासी रामसूरत महतो के पुत्र रुपेश कुमार और रामबली महतो के पुत्र कृष्ण कुमार के रूप में की गई। गिरफ्तार दोनों बदमाशों से पूछताछ के बाद गाढ़ा थानाध्यक्ष रॉकी कुमार ने मामले में आर्म्स एक्ट की एफआईआर कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र के पुरानी गाढ़ा चौक पर वाहन जांच अभियान चला रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर हथियार के साथ दो बदमाशों के आने की सूचना प्राप्त हुई। इसके बाद वाहन जांच में तैनात पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को अलर्ट करते हुए वें स्वयं सड़क पर वा...