गंगापार, अक्टूबर 11 -- उतरांव थाना क्षेत्र के कोखराज हंडिया नेशनल हाईवे पर स्थित बलीपुर में दबंगों ने गाड़ी हटाने के विवाद को लेकर एनएचएआई कर्मी की पिटाई कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में एक आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई में जुटी है। सराय ममरेज थाना क्षेत्र के कटहरा गांव निवासी जितेन्द्र कुमार पुत्र बृन्दा प्रसाद सैनी एनएचएआई में काम करता है। बीते शनिवार की देर शाम बलीपुर स्थित पाण्डेय ढाबा के सामने हाइवे पर खड़ी गाडी को हटवाने को लेकर थाना क्षेत्र के ऊष्मापूर गांव निवासी सुरेश कुमार पुत्र स्व राम अवतार पटेल,विवेक सिंह पुत्र सुरेश कुमार ने जितेंद्र को लाठी डंडे से बुरी तरह से मारा पीटा व गालियां देने के साथ जान से मारने की धमकी दी। मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है...