फिरोजाबाद, मई 11 -- थाना जसराना क्षेत्र में गुरुवार को जरेला से बारात गई थी। गाड़ियों में बैठे लोगों ने युवक को गाड़ी से नीचे फेंक दिया जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतक की पत्नी स्नेहलता ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि जरेला से बारात नूरपुर गई थी। मनोज बोलेरो में सभी लोगों के साथ बैठा था तभी राम खिलाड़ी व शैलेंद्र पुत्रगढ़ बाबूराम, शिवराज पुत्र नेपाल, सचिन पुत्र जयपाल, नरोत्तम पुत्र रामनाथ, विपिन पुत्र नरोत्तम निवासीगढ़ बनवारा के समीप पहुंचने के बाद इन सभी लोगों ने बोलेरो गाड़ी से नीचे फेंक दिया। मनोज की मौके पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी निरीक्षक शेर सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...