देवरिया, फरवरी 24 -- देवरिया, निज संवाददाता। परीक्षा देकर घर जा रहे छात्र की गाड़ी से खींच कर कुछ युवकों ने पिटाई की और चाकू से हमला बोल दिया। जिससे छात्र घायल हो गया। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने 11 लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है। मईल थाना क्षेत्र के ग्राम तेलियां कला के रहने वाले ज्ञान प्रकाश सिंह का बेटा सुरेश सिंह अपनी मौसी के घर तिलई बेलवा में रहता है और सोंदा स्थित एक प्राइवेट विद्यालय में कक्षा 12 का छात्र है। आरोप है कि 21 फरवरी को वह परीक्षा देने के लिए आया था। परीक्षा देने के बाद वह अपने दोस्त की गाड़ी में बैठ कर घर जा रहा था। अभी वह सब्जी मंडी के समीप पहुंचा था कि कुछ युवकों ने घेर लिया और गाड़ी से खींच कर उतार कर पिटाई की और चाकू से हमला बोल दिया। जिससे सुरेश गंभीर रूप से घायल हो...