अलीगढ़, नवम्बर 6 -- गाड़ी से कुचल कर हत्या के मामले में वांछित भेजा जेल चण्डौस, संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने बुधवार को गाड़ी से कुचलकर मजदूर की हत्या करने के मामले में नामजद वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इंस्पेक्टर प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि हत्या के मुकदमे में वांछित आरोपी अयूब खां पुत्र ग़फूर खां निवासी इमलहरा को पुलिस टीम ने गांव चांदपुर पुलिया के पास से दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। बता दें कि बीते सोमवार को गांव इमलहरा में मजदूर विजयपाल पुत्र राजपाल की कार की चपेट में आकर मौत हो गई थी। मृतक के परिजनों नेअयूब खां और जाहिद खां पर जानबूझकर गाड़ी से कुचलकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। परिजनों का कहना था कि आरोपियों से प...