बुलंदशहर, फरवरी 2 -- साइकिल से अपने घर जा रहे किशोर को तेज गति से जा रही गाड़ी ने कुचल दिया। ग्रामीण घायल को पहासू अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पहासू-शिकारपूर मार्ग पर गांव अमरपुर निवासी श्रीनिवास का 15 वर्षीय पुत्र अमन कक्षा 9 का छात्र था। अमन शुक्रवार देर शाम साइकिल से अपने घर लौट रहा था। गांव के पास तेज रफ्तार टाटा मैक्स गाड़ी की टक्कर से अमन बुरी तरह घायल हो गया। ग्रामीणों ने घायल को पहासू सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया। उपचार के दौरान किशोर की मौत हो गई । पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। गांव में गमगीन माहौल में मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस ने मैक्स को कब्जे में ले लिया है। घटना के बाद चालक फरार हो गया। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चालक नासिर के खिलाफ मुक...